PSL 2021: Multan Sultans vs Islamabad United, Preview, Predicted, Live Streaming | Oneindia Sports

2021-06-19 83

The sixth season of Pakistan Super League has now come to its final stage, will be played in two matches on Saturday 19th June and with this the league of this season will end in the match, The second match of the day will be played between Islamabad United and Multan Sultans, talk about the second match, Islamabad United has already qualified for the playoff.

पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है, शनिवार 19 जून को दो मुकाबले में खेले जाएंगे और इसी के साथ इस सीजन के लीग मुकाबले में खत्म हो जाएंगे,
दिन का दूसरा मैच Islamabad United और Multan Sultans के बीच खेला जाएगा, बात करें दूसरे मैच की तो Islamabad United पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, टीम ने इस सीजन धामकेदार खेल दिखाया है, 9 में से 7 मैच जीत कर टीम 14 अंक लेकर टॉप पर है और साफ है की टॉप पर रहते ही लीग मैच खत्म करेगी, वही Multan Sultans के लिए राहें अभी भी आसान नहीं है, टीम को हर हाल में जीत की कोशिश करनी होगी।

#PSL2021 #MultanSultans #IslamabadUnited